फतेहाबाद पुलिस लाइन में तैनात एसआइ पाल सिंह का एटीएम प्रयोग करके दो लड़के 15 मिनट में 43 हजार रुपये निकाल ले गए। मामला डबवाली का है। इस संबंध में एसआइ ने डबवाली शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। भगत सिंह नगर (नरसिंह कालोनी जिला बठिंडा) निवासी एसआइ पाल सिंह ने बताया कि वह करीब पौने 10 बजे डबवाली के चौटाला रोड पर स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने गया था।
घर पर चश्मा छूट जाने के कारण जैसे-तैसे उसने 10 हजार रुपये निकाल लिए। उसे पांच हजार रुपये की जरुरत थी। इसके लिए उसने एटीएम के बाहर खड़े दो लोगों से मदद मांगी। उन्होंने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। दोनों ने उसे पांच हजार रुपये निकालकर दे दिए। लेकिन उसका एटीएम साथ ले गए। उसे कोई अन्य एटीएम कार्ड थमा गए। सुबह 10.05 से 10.20 बजे के बीच उसके पास धड़ाधड़ मैसेज आने शुरु हो गए।