ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की आज शनिवार की प्रक्रिया पूरी करा लिये जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार सर्वे टीम मस्जिद से बाहर आ गयी है. आज सबसे पहले डीएम और कमिश्नर मस्जिद परिसर से बाहर निकले. सर्वे के बाद सर्वेक्षण किये गये स्थानों को फिर से सील कर दिया गया है. बताया गया है कि पहले दिन सर्वेक्षण में टीम ने रेड लाइन को क्रॉस किया. इस क्रम में तहखाने का सर्वेक्षण किया गया.
खबरों के अनुसार तहखाने के चारों कमरों का सर्वेक्षण करते हुए वीडियोग्राफी की गयी. इससे पहले सर्वे कार्य आज सुबह आठ बजे मजबूत प्रशासनिक व्यवस्था के बीच शुरू हुआ. लगभग 11 बजे तक मस्जिद के तहखाने में तीन कमरों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया था. अंदर क्या मिला है. इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. तहखानों की वीडियोग्राफी करवाई गयी है.