कर्नाटक: PSI भर्ती घोटाले में न्याय की मांग, उम्मीदवारों ने पीएम मोदी को खून से लिखी चिट्ठी

कर्नाटक के पुलिस सब-इन्सपेक्टर भर्ती घोटाले (PSI Recruitment Scam) का मामला अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गया है. इस भर्ती के कुछ अभ्यर्थियों ने पीएम मोदी (PM Modi) को अपने खून से चिट्ठी लिखी है. घोटाले से निराश और हताश अभ्यर्थियों ने न्याय की मांग की है. साथ ही, पीएम मोदी से यह भी कहा है कि अगर न्याय नहीं मिला तो आतंकवाद के रास्ते पर चल देंगे.

PSI भर्ती घोटाले की जांच चल रही है. इस भर्ती के तहत कुल 545 सब इंस्पेक्टर की भर्ती होनी थी. बाद में अनियमितता और घोटाले के चलते भर्ती रोक दी गई. अब निराश अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दो पन्नो की चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी को लिखने के लिए अभ्यर्थियों ने खून का इस्तेमाल किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस चिट्ठी में मांग की गई है कि भर्ती घोटाले की जांच अच्छे से की जाए.

कर्नाटक सरकार ने रद्द कर दी है PSI भर्ती परीक्षा
अभ्यर्थियों ने इस चिट्ठी में लिखा है कि अगर जांच ठीक से नहीं हुई और उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आतंकी ग्रुप में शामिल हो जाएंगे. आपको बता दें कि इस घोटाले की जांच सीआईडी कर रहा है. सीआईडी ने पता लगाया है कि कलबुर्गी के एक प्राइवेट स्कूल के कुछ शिक्षकों ने भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करवाई थी. बाद में डिप्टी एसपी शांता कुमार को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया. इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक सरकार ने PSI भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था. सरकार ने कहा था कि 54,289 अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा फिर से करवाई जाएगी.

यह मामला तब सामने आया जब भर्ती की परीक्षा देने वाले एक अभ्यर्थी को पूरे 100 नंबर मिल गए, जबकि उसने सिर्फ 21 प्रश्नों का ही उत्तर दिया था. इस मामले में अफजालपुर के विधायक के गनर समेत अभी तक कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि परीक्षार्थियों को नकल करवाने के लिए 75 से 80 लाख रुपये की रिश्वत ली गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here