हनुमान चालीसा विवाद: आज मुंबई कोर्ट में पेश होंगी नवनीत राणा

मुंबई में मुख्यमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का विवाद अभी थमा नहीं है। ताजा खबर यह है कि राणा कपल यानी अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके निर्दलीय विधायक पति रवि राणा की बुधवार को एक बार फिर कोर्ट में पेशी है। यह पेशी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मुंबई पुलिस ने दोनों पर जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और फिर से गिरफ्तार करने की याचिका कोर्ट के समक्ष पेश की है। आरोप है कि कोर्ट की मनानी के बाद भी नवनीत राणा ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात की, जो कि कोर्ट की अवहेलना है।

राणा दंपति को 4 मई को विशेष न्यायाधीश आरएन रोकाडे ने सशर्त जमानत दी थी। दोनों को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। मुंबई पुलिस ने दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की 124 ए (देशद्रोह) के तहत देशद्रोह का आरोप लगाया था। इसके बाद से सियासत जारी है। जमानत पर बाहर आने के बाद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कथित तौर पर एक खुली चुनौती में कहा था, ‘मैं आपको किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मेरे विपरीत चुनाव में खड़े होने और चुनाव जीतने के लिए चुनौती देती हूं, क्योंकि आप महिलाओं की शक्ति को नहीं जानते हैं, जो मैं आपको दिखाऊंगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here