मुज़फ्फरनगर: ग्राम खेड़ी सराये में बुजुर्ग व्यक्ति का शव खेत में मिला

मुज़फ्फरनगर। जनपद में एक बुजुर्ग किसान का शव खेत पर मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना पर आलाधिकारी ने भी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर सभी तथ्यों की बारीकी से जाँच पड़ताल कर शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाया।
दरअसल मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के खेड़ी सराय गाँव का है। जहाँ एक 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान ऋषिपाल का शव उसके ही खेत में पड़ा मिला जिसके चलते क्षेत्र में हड़कम मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने जहाँ मामले की छानबीन करते हुए शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक किसान ऋषिपाल की पडोसी खेत के मालिक ने हत्या की है। इस मामले में एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक के परिजनों ने पडोसी खेत मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते जैसे ही मृतक के परिजनों की तरफ़ से तहरीर प्राप्त हो गयी, उसकी जाँच कर मामले में कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here