बिहार: बाबा सिद्दीकी को राज्यसभा भेजेगी RJD

बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए चुनाव होना है. लालू यादव की पार्टी राजद को दो सीटों पर दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में राजद की ओर से लालू यादव की बेटी मीसा भारती का राज्यसभा जाना लगभग तय है. हालांकि, दूसरे उम्मीदवार पर पेंच फंसा है. बताया जा रहा है कि राजद बाबा सिद्दीकी को दूसरी सीट के लिए उम्मीदवार बना सकती है. बाबा सिद्दीकी कांग्रेस के बड़े नेता और मुंबई के बड़े कारोबारी हैं. हालांकि, वे काफी विवादों में भी रहे हैं.

दरअसल, बिहार में राज्यसभा की जिन 5 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से अभी दो बीजेपी, दो जदयू और एक राजद पर है. लेकिन विधानसभा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जदयू को एक सीट का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जबकि राजद को इस बार दो सीटें मिल सकती हैं.

बताया जा रहा है कि राजद दूसरी सीट पर बाबा सिद्दीकी या फिर कपिल सिब्बल पर दाव लगा सकती है. इससे पहले राजद ने राम जेठमलानी को राज्यसभा भेजा था. ताकि समय समय पर जेठमलानी लालू के केस में पैरवी के काम आ रहे थे.

राजद की पहली सीट को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. वहीं, सवाल अब दूसरी सीट का है तो माना जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी इसके लिए परफेक्ट उम्मीदवार हैं. बाबा सिद्दीकी बड़े कारोबारी हैं. वे पहले बांद्रा वेस्ट सीट से लगातार तीन बार कांग्रेस के टिकट से विधानसभा पहुंच चुके हैं. कई बार मंत्री भी रहे. बाबा सिद्दीकी के सलमान और शाहरुख खान से भी अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं. बिहार के माफिया डॉन शहाबुद्दीन सिद्दीकी से बाबा सीद्दीकी के रिश्ते रहे हैं. माना जाता है कि इसी वजह से राजद में उनकी पैठ बनी.

दूसरी सीट का मामला पूरी तरह लालू यादव के हाथ में है. बाबा सिद्दीकी की संभावना इसलिए ज्यादा है कि वो गोपालगंज से जुड़े हुए हैं. उन्होंने गोपालगंज में कई शिक्षण संस्थान खोले हैं और क्रिकेट एकेडमी भी खोली है. पिछले दिनों बाबा बिहार आए थे, इस दौरान उन्होंने तेजस्वी से मुलाकात की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here