ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन चुनाव हार गए हैं. चुनाव में जीत दर्ज करने वाली लेबर पार्टी के एंथनी अल्बनीज अब ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री होंगे. चुनाव परिणाम आने के बाद मॉरिसन ने कहा कि वे लिबरल पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हैं.
उन्होंने कहा कि मैं नेता के रूप में हार की जिम्मेदारी लेता हूं. ये नेतृत्व की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की अगली बैठक में इस्तीफा सौंप दूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे लिबरल पार्टी का नेतृत्व करने का मौका मिला, देश के लोगों का समर्थन मिला, इसके लिए सभी को धन्यवाद.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में लोअर चेंबर यानी निचले सदन की 151 सीटों के लिए मतदान हुआ. सरकार बनाने के लिए 76 सीटों की जरूरत होती है. ऑस्ट्रेलिया में दो सदन हैं. ऊपरी सदन का कार्यकाल 6 साल का होता है. यहां सरकार का कार्यकाल तीन साल का होता है. यानी हर तीन साल बाद चुनाव होते हैं.
मॉरिसन और अल्बनीज के बीच था मुख्य मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुनाव में छह प्रत्याशी पीएम पद की रेस में थे लेकिन मुख्य मुकाबला मॉरिसन और अल्बनीज के बीच ही था. मॉरिसन 2019 के चुनाव में भी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाए थे और छोटी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. बता दें कि इस बार हुए चुनाव में क्लाइमेंट चेंज बड़ा मुद्दा रहा था. जंगलों में लगी आग और बाढ़ को लेकर मॉरिसन सरकार घिरती रही थी.
अब अल्बनीज क्वाड समिट के लिए टोक्यो जाएंगे
ऑस्ट्रेलिया के निर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अब क्वाड समिट के लिए टोक्यो जाएंगे. यहां वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वे द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल एओ (Barry O’Farrell AO) ने ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के निर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 1991 और 2018 में भारत आ चुके हैं. 2018 में भारत आए संसदीय प्रतिनिधिमंडल का उन्होंने नेतृत्व किया था. इस दौरान उन्होंने आर्थिक, रणनीतिक संबंधों को गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई थी.