जालंधर में रविवार को रामामंडी फ्लाईओवर पुल पर अचानक एक तेज धमाका हुआ। लोगों को ऐसे लगा जैसे कोई विस्फोट हुआ हो लेकिन जब लोगों को मामला समझ आया तो पता चला कि एक कार पुल की रेलिंग को तोड़ सर्विस लेन पर आ गिरी है। इस कार में पति-पत्नी व बच्चे समेत पांच लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद संत निरंकारी मंडल, परागपुर ब्रांच के विवेक चौधरी व उनके परिवार को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान विवेक चौधरी को मृत घोषित कर दिया गया। उनकी पत्नी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। माना जा रहा है कि कार विवेक चौधरी खुद चला रहे थे। कार (नंबर पीबी 08-ईसी -1174) इतनी स्पीड पर थी कि पुल पर लगी मजबूत रेलिंग को भी तोड़ डाला। कार की स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेलिंग से टकराने के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बैटरी भी फट गई।
शीशे व पहिये फट गए थे, इस कारण पुलिस ने टो वैन मंगवाकर कार को थाने में पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि हादसा ओवरस्पीड के कारण हो सकता है। स्पीड ज्यादा होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई व पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे आ गिरी। पुलिस का यह भी मानना है कि हो सकता है कि हादसा ड्राइवर को नींद आ जाने की वजह से हो गया हो। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व आगे की जांच में जुट गई है।