उत्तराखंड:अगले कुछ दिन भारी बारिश का अनुमान, लोगों से घरों में रहने की अपील

मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है, जिससे प्रशासन भी सतर्क है.

पहाड़ों में कई जगहों पर अगले कुछ दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है, जिससे प्रशासन भी सतर्क है. वहीं पिछले कुछ दिनों से 15,000 फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो रही है.

हेमकुंड साहिब में 12:00 बजे के बाद मौसम खराब हो रहा है. रविवार को हेमकुंड साहिब के कपाट खुल गए हैं, लेकिन दोपहर के बाद से वहां लगातार बर्फबारी हो रही है.

बद्रीनाथ धाम की बात करें तो दोपहर के बाद हो रही बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. नीलकंठ पर्वत और नर नारायण पर्वत पर हर दिन भर बर्फबारी हो रही है.

बद्रीनाथ धाम में अगले कुछ और दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद विभाग सतर्क हैं, क्योंकि चारों धाम की यात्रा चरम पर है.

अब तक ढाई लाख से अधिक यात्री भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर चुके हैं और बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगातार लगा हुआ है.

उधर बलदुणा पुल और लामबगड़ स्लाइड के पास मार्ग बंद होने की संभावना है, क्योंकि यहां पर हल्की बारिश में ही पत्थर गिर रहे हैं.

इसको लेकर प्रशासन ने मौके पर जेसीबी मशीन तैनात करने के निर्देश एनएच को दिए हैं. मार्ग बाधित होने पर तुरंत मौके पर कार्य शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अब प्रशासन द्वारा धरातल की तैयारियां देखनी होंगी किस तरीके की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here