देश में इस वक़्त ज्ञानवापी मस्जिद, कुतुब मीनार , मथुरा का श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद और ताजमहल से जुड़ा विवाद सुर्खियों में हैं। चूंकि, ये विवाद सीधे-सीधे तौर पर हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के बीच है, तो दोनों के पक्षधर भी हैं। मुस्लिम पक्ष की ओर से हर दिन एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कोई न कोई तीखा बयान जरूर देते रहते हैं। आज ओवैसी के उन्हीं बयानों पर उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील भराला ने पलटवार किया। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री सुनील भराला ने मंगलवार को कहा, कि ‘असदुद्दीन ओवैसी के घर के नीचे भी हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां दबी हैं।
उन्होंने दावा किया कि उसकी भी खुदाई होगी।’ भराला-ओवैसी की जंग पुरानी बता दें कि, ये वही सुनील भराला हैं जिन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमले (गोली चलाने) के आरोप में गिरफ्तार सचिन और शुभम नाम के आरोपियों को समर्थन की घोषणा की थी। इतना ही नहीं, सुनील भराला दोनों आरोपी ने घर भी गए थे। उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की थी। जिसके बाद ओवैसी भड़क गए थे।
ओवैसी तब यूपी सरकार के मंत्री के समर्थन पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘जिन्होंने मेरे ऊपर गोलियां चलाईं, बीजेपी के नेता उनसे मिल रहे हैं।’ सुरक्षा लेने के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘मुझे ‘Z’ कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए। हमें ‘A’ कैटेगरी का नागरिक बनाया जाए।’ मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं? वहीं,
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी के आज एक पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया है। अपने फेसबुक पेज पर असदुद्दीन ओवैसी ने एक पोस्ट में कहा, भारत के मुसलमानों का मुगलों से कोई रिश्ता नहीं है। साथ उन्होंने सवाल उठाया, कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं? बस इसके बाद विवाद भड़क गया।