श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की ग्रीमकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरु होने की रिपोर्टें हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष जानकारी के बाद शहर के बाहरी इलाके में रंगरेथ क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) शुरु किया।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा, “सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरु हो गई है।” उन्होंने कहा कि क्षेत्र से आतंकवादियों के भागने के प्रयास को विफल करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी छिपे होने की आशंका हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनगर के रंगरेत में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है और मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया है।

सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन का ऑपरेशन चीफ सैफुल्ला ढेर कर दिया है। वहीं श्रीनगर के रंगरेत में सुरक्षाबलो और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है।

अभी हाल ही में जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है और जवानों ने कई आतंकवादियों को भी मार गिरा है। लेकिन आज हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप लीडर को मारने के बाद एक बड़ी सफलता मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here