प्रधानमंत्री इमरान खान ने गिलगित-बाल्टिस्तान की स्थिति को बदलने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ जारी विरोध के बावजूद रविवार को इन इलाकों को अस्थाई प्रांत का दर्जा देने की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान के इस कदम पर भारत सरकार ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
भारत सरकार ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में किसी भी तरह का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने रविवार को कहा कि पीओके में किसी भी तरह का बदलवा स्वीकार नहीं किया जाएगा। मैं फिर से स्पष्ट कर दूं कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू—कश्मीर, लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पीओके भारत का अभिन्न अंग है