दिल्ली में कोरोना के 5664 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 51 संक्रमितों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के 5000 से अधिक मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के आकंड़ों के मुताबिक, यहां पिछले 24 घंटे में 5664 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस वायरस की वजह से 51 और लोगों की मौत हुई है.

हालांकि, पिछले 24 घंटे में 4159 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. यहां रिकवरी रेट 89.61 फीसदी है. नए मामलों के सामने आने के बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 3 लाख 92 हजार 370 हो गई है. इसमें से इलाज के बाद अब तक 3 लाख 51 हजार 635 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 34 हजार 173 है और इस वायरस ने अब तक 6562 लोगों की जान ली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here