विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने रविवार को कहा कि वे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में पाए गए जिसका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया था। लेकिन उन्होंने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे थे और उनके अंदर अब तक कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।
टेड्रोस ने एक ट्वीट में कहा, ‘मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क के रूप में पहचाना गया है जो कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मैं अच्छी तरह से और बिना लक्षणों के हूं, लेकिन आने वाले दिनों के लिए मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और घर से काम करूंगा।’
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने यह भी कहा कि, ‘यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी स्वास्थ्य संबंधि गाइडलाइन्स का पालन करें। इस प्रकार हम कोरोना के ट्रांसमिशन की श्रृंखलाओं को तोड़ पाएंगे, वायरस को हरा पाएंगे और स्वास्थ्य प्रणालियों की रक्षा भी कर सकेंगे।’