मीरापुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरेड़ा में बीती रात अज्ञात चोरों ने आतंक मचा दिया। चोरों ने घर में सो रही दो महिलाओं के कानो कुंडल व दो युवकों के मोबाइल चोरी कर लिये। घटना के बाद गांव में दहशत व्याप्त है।
मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव सिकरेड़ा निवासी सुनील पुत्र बल्लम सिंह ने बताया कि रात में चोरों ने उसके घर की दीवार फांदकर बरामदे में सो रही उसकी पत्नी सुनीता के एक कान से कुंडल निकाल लिया। जैसे ही चोर ने दूसरा कुंडल निकालने की कोशिश की तो महिला की आंख खुल गई। शोर मचाने पर सुनीता के कान से दूसरा कुंडल खींच चोर दीवार कूदकर फरार हो गया। इसके बाद चोरों ने गांव के अमित पुत्र राजसिंह के मकान में घुसकर यहां से उसकी पत्नी पिंकी के कानों के कुंडल चोरी कर लिए ओर फरार हो गये।
गांव सिकरेडा में ही तीसरी घटना दिल्ली पौड़ी राजमार्ग के किनारे स्थित दीपक पुत्र राजबीर के घर में हुई। यहां पर चोर दीपक के घर में घुसकर उसका मोबाइल चोरी कर ले गए। इसके बाद गांव शिवपुरी से चोरों ने ग्रामीण कमल के घर में घुसकर उसका मोबाइल चोरी कर लिया। रात में ही गांव में जाग हो गई तथा ग्रामीण चोरों की तलाश करने में जुट गए मगर चोर जंगल की ओर भाग गए। एक साथ दो गांवो के चार मकानों में चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।