सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बजट पर बोलते हुए सरकार की विकास योजनाओं पर सवाल उठाए

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को यूपी विधानसभा में प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए अब तक के सबसे बड़े बजट पर अपने विचार रखे और सरकार की विकास योजनाओं पर सवाल उठाए। अपने भाषण के दौरान जब वह प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा की हालत पर बोल रहे थे तो सत्ता पक्ष के सदस्य ने उनके (अखिलेश यादव) आस्ट्रेलिया में पढ़े होने पर टिप्पणी कर दी।

इस टिप्पणी से अखिलेश यादव भड़क गए। उन्होंने कहा कि हम वहां पढ़े हैं इसलिए जो अच्छा देखा वो इम्पलीमेंट किया। आप लोग गोबर देख रहे हो तो वही इम्पलीमेंट कर रहे हो।

अखिलेश यादव ने प्रदेश में बिजली व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। कहा कि पिछले पांच साल में बिजली बनाने का काम नहीं हुआ है जिसके कारण भयंकर गर्मी में लोगों को मुश्किल झेलनी पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में शांति नहीं होगी तब तक विकास नहीं होगा। सरकार का कहना है कि तीन लाख करोड़ रुपये निवेश की प्रक्रिया में विभिन्न चरणों में है। वो किस चरण में है हमें भी बता दीजिए।

अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में अपनी बात कही…

जब तलक अमन और चैन नहीं आता काम हमारा है नफरत की खिलाफत करना
मेरी पीढ़ी को एक मशाल बन के चलना है, जिसका फर्ज है इंसानियत की राह रोशन करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here