केजरीवाल ने कहा- मैंने सत्येंद्र जैन के केस का खुद अध्ययन किया है, मामला पूरी तरह से फर्जी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई गिरफ्तार के बाद आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके बचाव में सामने आए हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुलकर कहा है कि उन्होंने सत्येंद्र जैन के केस का खुद अध्ययन किया है और यह मामला पूरी तरह से फर्जी है।

केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के बचाव में कहा है कि हम (आम आदमी पार्टी) न ही भ्रष्टाचार बर्दाश्त करते हैं और न ही भ्रष्टाचार करते हैं। हमारी सरकार एक कट्टर ईमानदार सरकार है। सत्येंद्र जैन को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है। हमें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

केजरीवाल ने कहा, हमारी कट्टर ईमानदार सरकार है। हम 1 पैसे का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते पंजाब में हमने अपने ही मंत्री को गिरफ्तार कराया लेकिन सत्येंद्र जैन का केस बिल्कुल फर्जी है।

पीएमएलए एक्ट का हो रहा राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल: कपिल सिब्बल

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पीएमएलए एक्ट के तहत ईडी द्वारा गिरफ्तारी के एक दिन बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कहा कि इस कानून का सरकार द्वारा वैधानिक से ज्यादा राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल हो रहा है।

सिब्बल ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद ट्वीट कर कहा, सत्येंद्र जैन को पीएमएलए कानून के तहत कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस कानून का लगातार दुरुपयोग हो रहा है। इसे कानूनी से ज्यादा राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग किया जा रहा है। सिब्बल ने हाल में कांग्रेस से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है। सिब्बल का कहना है कि उनकी कोशिश सभी दलों को 2024 में भाजपा के खिलाफ साथ लाना होगी।

आप ने हिमाचल चुनाव से जोड़ी जैन की गिरफ्तारी

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी (आप) ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनावों से जोड़ा है। पार्टी का मानना है कि इस वक्त बतौर हिमाचल प्रदेश प्रभारी काम रहे सत्येंद्र जैन के आक्रामक प्रचार अभियान से भाजपा डर गई है। इसी वजह से उनको जेल भेज दिया गया है। पार्टी ने चुनौती दी है कि केंद्र की भाजपा सरकार आप के कितने भी नेताओं को जेल भेज दे, वह आम लोगों के हक में आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here