बिहार: बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन के दो भाइयों की गोली मारकर हत्या

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के सगे भाई शंभू शर्मा और गौतम शर्मा को बैखौफ अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में जिसकी मौत हुई है उसका नाम गौतम शर्मा बताया जा रहा है, जबकि शंभू शर्मा घायल है. इस वारदात को शहर के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. 

घटना के संबंध में पटना के एसएसपी मानवगीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि दोनों भाई बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान पीछा करते हुए एक बाइक पर सवार दो अपराधी पत्रकार नगर में ओवरटेक कर दोनों को गोली मार दी, जिसमें गौतम शर्मा की मौत हो गई है, जबकि शंभू का इलाज चल रहा है. घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है. पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा धनरूआ थाना क्षेत्र के नीमा गांव के रहने वाले हैं. गोली लगने वाले दोनों में से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और दूसरे एक वेब पोर्टल के पत्रकार के तौर पर काम कर रहा था.

अप्रैल में चाचा और एक भाई की हुई थी हत्या

बता दें कि इसी साल अप्रैल माह में भी चितरंजन शर्मा के परिवार की दो सदस्यों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और आज फिर दो भाई की हत्या हुई है. तब उनके चाचा और एक भाई की हत्या हुई थी. इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताया जा रहा है, जिसको लेकर नीमा गांव के पांडव सेना के प्रमुख संजय सिंह पर आरोप लगाया जा रहा है. इससे पूर्व में जो हत्या हुई थी, उसका भी आरोप संजय सिंह पर लगा था. चितरंजन शर्मा और संजय सिंह के बीच पुरानी रंजिश चल रही है.

दोनों ओर से पहले भी हुई है कई हत्याएं

एसएसपी ने बताया कि नीमा गांव में दोनों गुट के बीच तनाव रहता है. दोनों ओर से पहले भी कई हत्याएं हुई है. हालांकि, इस घटना में नीमा गांव के पांडव गिरोह का हाथ है या नहीं यह अभी कहना उचित नहीं है, क्योंकि अभी कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. लिखित आवेदन देने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here