मुजफ्फरनगर। जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर इन दिनों अतिक्रमण पर जमकर बुलडोजर गरज रहा है। एनएचएआई की टीम दल बल के साथ अतिक्रमण को ध्वस्त करने में लगी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों के बाद लगातार क्षेत्रीय और हाईवे के किनारो पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चरम पर है। आज भी एनएचएआई की टीम ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया और राष्ट्रीय राजमार्ग के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलता देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। अतिक्रमण कारी एनएचएआई की टीम को अपनी ओर आता देख अपने-अपने प्रतिष्ठान से अतिक्रमण हटाते हुए नजर आए।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश टोल प्रबंधक प्रदीप चौधरी ने बताया कि आज मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहां भी अतिक्रमण हो रहा है। उसे हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमने इसकी शुरुआत प्रातः 10 बजे से की थी और शाम तक यह अभियान चलेगा। जो भी हाईवे की जमीन पर अतिक्रमण है। वह हर हाल में हटेगा, जब तक पूरा नेशनल हाईवे अतिक्रमण से मुक्त नहीं होगा, अभियान चलता रहेगा। ज्ञात हो कि nh-58 पर विगत दिनों लगे अवैध होर्डिंग बोर्डों को भी एनएचएआई और थाना नई मंडी पुलिस ने क्रेन के माध्यम से हटवा दिया था। उसी क्रम में एनएचएआई ने आज फिर अवैध ढाबा होटलो के द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से दोस्त करवा दिया। इस दौरान अतिक्रमण हटाने में पश्चिमी उत्तर प्रदेश टोल प्रबंधक प्रदीप चौधरी, राणा प्रताप सिंह, बृजेश सिंह, योगेंद्र प्रताप सहित एनएचआई का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।