मुज़फ्फरनगर: मोबाइल से ठगी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। नई मंडी पुलिस द्वारा लूट व ठगी करने वाले गैंग के 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने शातिर चोरो से 15 पुराने मोबाइल अलग-अलग कंपनी, 7 डमी मोबाइल और कवर और 31 डमी मोबाइल कवर काले व लाल रंग के दो 315 बोर के तमंचे और दो जिंदा कारतूस एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट के साथ शातिर ठग गिरफ्तार किए गए।  थाना नई मंडी सीओ हिमांशु गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी पुलिस सिसौना  रोड स्थित पुलिया पर रात के समय 11:30 बजे मुख़बीर की सूचना के अनुसार चेकिंग कर रही थी तभी वहां से एक बाइक पर सवार होकर 3 लोग आते दिखाई दिए। थाना नई मंडी पुलिस के द्वारा उपरोक्त लोगों को रोक कर चेकिंग की उनके पास से 315 बोर के 2 अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस और 7 डमी मोबाइल और 31 डमी मोबाइल के कवर और एक होंडा शाइन बाइक फर्जी नंबर प्लेट के साथ और दो फर्जी नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना नई मंडी पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह हरियाणा के पानीपत मे जाकर गरीब बस्तियों में मजदूर लोगों को महंगी कंपनी का फोन दिखाते थे। और बहुत कम कीमत पर उस मोबाइल को देखने के लिए ग्राहक से पैसे ले लेते थे लेकिन उसके बाद उसको कांच का टुकड़ा मोबाइल कवर मे रख कर सील कर कर देते थे। सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त इरफान और शहनशाह थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के निवासी है और शाहिद थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मदीना कॉलोनी का निवासी है। और इन सभी पर पहले भी दर्जनों मुकदमे दर्ज है। सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि यह शातिर किस्म के अपराधिक और गरीब लोगों को महंगा मोबाइल का लालच देकर डमी मोबाइल बेच देते थे। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here