मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल

मुज़फ्फरनगर। जनपद में 24 घंटे के अंदर एक और पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है तो एक बदमाश रात के अंधेरे का फ़ायदा उठाकर जंगल के रास्ते भागने में क़ामयाब हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से तंमचा, कारतूस व बाइक बरामद की गई है।
दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की चुँगी चौकी का है जहाँ पुलिस ने देर शाम चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान बाईक सवार दो लोगों को जब पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए रुकने का ईशारा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते जब पुलिस पार्टी ने जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश फ़रमान पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि घायल बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भागने में क़ामयाब हो गया। जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने घंटों तक जंगल में कॉम्बिंग अभियान भी चलाया लेकिन कोई क़ामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लगी।  पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया है।  
सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ़्त में आया बदमाश बड़ा ही शातिर क़िस्म का अपराधी है जिसपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग दो दर्जन मुक़दमे लूट, चोरी, डकैती और गौकशी के दर्ज है। जिसकी पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। आपको बता दें कि मुज़फ्फरनगर जनपद में पिछले 24 घंटों में बदमाशों के साथ पुलिस की ये तीसरी मुठभेड़ है। पहली मुठभेड़ मंगलवार देर रात नगर कोतवाली में हुई थी तो दूसरी मुठभेड़ मीरापुर थाना क्षेत्र में हुई जिसके बाद एक बार फिर से देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। 24 घंटे के दौरान हुई इन तीन मुठभेड़ में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से तीन बदमाशों को घायल कर गिरफ़्तार किया है, तो इस दौरान दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेजने का काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here