मुज़फ्फरनगर। जनपद में पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक हेड कांस्टेबल देर रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया। वही घटना की सूचना पर आनन फ़ानन में आलाधिकारी ने मौके पर पहुँचकर घायल हेड कांस्टेबल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से हेड कांस्टेबल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।
दरअसल जिले के शाहपुर थाने में बुलंदशहर निवासी हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार चीता मोबाईल पर तैनात है। जिसके चलते कल देर रात्रि ड्यूटी पर गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया। वही घटना की सूचना पर आनन फ़ानन में आलाधिकारी ने मौके पर पहुँचकर घायल हेड कांस्टेबल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से हेड कांस्टेबल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया था। सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया की एक हेड कांस्टेबल है प्रदीप कुमार बुलंदशहर निवासी चीता मोबाईल पर थे रात ये थाना शाहपुर में रात्रि गश्त पर थे ये कुछ अवसाद में थे पारिवारिक कारणों से जिसके चलते दुर्घटना वंश इनको कंधे में गोली लगी है। इन कारणों की जाँच हो रही है की गोली किस तरह इनके कहाँ लगी और कैसे लगी है। घायल हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार का उपचार मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में चल रहा है जहाँ उनकी स्थति सामान्य बताई जा रही है।
Home उत्तरप्रदेश मुज़फ्फरनगर मुज़फ्फरनगर: हेड कांस्टेबल गश्त के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से...