मंगलवार की रात तिकुनिया कांड के गवाह एवं भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह पर जानलेवार हमले की घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एवं जांच एजेंसियां सक्रीय हो गई हैं। बृहस्पतिवार को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व जांच एजेंसी की टीम ने क्राइम सीन रिक्रिएट पर घटना की विस्तृत पड़ताल की और मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए।
मंगलवार की रात रहीम नगर ग्रंट अपने घर जाते समय तिकुनिया कांड के गवाह दिलबाग सिंह पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया था। प्रथम दृष्टया जांच एवं मौका मुआयना कर एसपी संजीव सुमन ने घटना को संदिग्ध बताया है।
वहीं दिलबाग सिंह और उनके जितेंद्र कुमार और विपिन कुमार साथियों के बयानों में विरोधाभास की भी बात कही है। बृहस्पतिवार को लखनऊ से आई बैलिस्टिक और फॉरेंसिक टीम की निगरानी में दिलबाग सिंह की कार को घटनास्थल पर ले जाया गया। जहां दिलबाग सिंह के बयान अनुरूप घटना को रीक्रिएट किया गया। जांच एजेंसी टीमें घटनास्थल के निकट दिलबाग सिंह के बयान दर्ज करने तक हर पहलू की बारीकी से जांच कर वापस लौट गई।