काबुल यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमला, 19 छात्रों की मौत, दो दर्जन से अधिक जख्मी

काबुल : अफगानिस्तान के काबुल विश्वविद्यालय में सोमवार सुबह हुई गोलीबारी में 19 विद्यार्थियों की मौत और करीब दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों के घायल होने की खबर है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियान के अनुसार काबुल यूनिवर्सिटी में लगे बुक फेयर में घुसे 3 बंदूकधारियों ने छात्रों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में 19 छात्रों की मौत हुई है। 22 घायल हैं। अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने तीनों हमलावरों को मार गिराया है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सोमवार सुबह सबसे पहले यूनिवर्सिटी के उत्तरी गेट पर बड़ा धमाका हुआ और इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। न्यूज चैनलों पर चल रही फुटेज में कई छात्र यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर बचने के लिए भागते हुए दिख रहे हैं। सुरक्षा बल अंदर फंसे छात्रों को निकाल रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उधर, तालिबान ने इस हमले में साफ इनकार कर दिया है।

घटना के बाद हाई काउंसिल फॉर नेशनल रिकॉन्सिलेशन के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि मैं काबुल में किए गए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाना जघन्य अपराध है। छात्रों को शांति से पढ़ाई करने का अधिकार है। पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी गंभीर संवेदना है।

देश की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी

काबुल यूनिवर्सिटी की स्थापना 1932 में हुई थी। यह अफगानिस्तान की सबसे पुरानी, बड़ी और प्रतिष्ठित पब्लिक यूनिवर्सिटी है। इसमें 21 फैकल्टीज, 89 से ज्यादा डिपार्टमेंट, 896 एकेडमिक फैकल्टीज मेंबर और 17197 विद्यार्थी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here