पंजाब और राजस्थान की सीमा पर स्थित गांव बजीतपुर भोमा में एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात लुटेरों ने धावा बोल दिया। मैनेजर समेत एक बस परिचालक को बंधक बना लिया। इस दौरान करीब सवा लाख रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी (देहात) अवतार सिंह थाना बहाववाला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार गांव बजीतपुर भोमा में स्थित श्रीबाला जी एनर्जी स्टेशन नामक पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात मैनेजर अरविंद और एक निजी बस का परिचालक भूपराम पेट्रोल पंप पर ही सोए थे। गुरुवार-शुक्रवार मध्यरात्रि चार-पांच लुटेरे पंप पर पहुंचे और लाठी डंडे दिखाकर पंप मैनेजर और बस परिचालक को बंधक बना लिया और पंप के कार्यालय में रखी करीब सवा लाख रुपये की नकदी और परिचालक से 11 हजार 300 रुपये छीन कर फरार हो गए।
शातिर लुटेरों ने घटना के समय सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन काट दिए और जाते-जाते कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। सुबह घटना का पता चलते ही पंप के मालिक मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे डीएसपी अवतार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस टीम को सख्ती से जांच का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लुटेरों को शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा।