68 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को मिली 12 करोड़ की मदद: आर्य

मुज़फ्फरनगर। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द आर्य ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की एकजुटता के चलते दिवंगत 68 शिक्षकों के परिवारों को 12 करोड़ रुपये की सहायता किये जाने का रिकॉर्ड कायम हुआ है। ऐसा पूरे देश में पहली बार हुआ है जोकि अल्प समय में ही संगठन के गठन के बाद तत्काल ही मदद हुई हो। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में भी संगठन अपने सदस्यों को एक जुटता के साथ मदद करेगा। मेरठ रोड़ स्थित मधुबन रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में इलाहाबाद से शिरकत करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार रखते हुए प्रदेश भर के बेसिक, जूनियर व माध्यमिक शिक्षकों से TSCT के साथ जुडने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सब आप सभी के मात्र 100रु के सहयोग से मुमकिन हुआ है। उन्होंने कहा कि संगठन पूरी परादर्शिता के साथ चल रहा है। उन्होंने प्रदेश भर के शिक्षकों से अपील की कि वो TSCT के सदस्य बनें और दूसरे शिक्षकों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यह एक बड़ी मानव सेवा है। जिसको कोई बदल नहीं हो सकता। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 फर्रुख़ हसन ने कहा कि TSCT एक ऐसा संगठन है। जो शिक्षकों द्वारा शिक्षकों व उनके परिवार के उत्थान के लिए बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here