दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका देते हुए निचली अदालत के एक फैसले पर रोक लगा दी है। दरअसल निचली अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को सत्येंद्र जैन की कस्टडी देते हुए जैन को पूछताछ के दौरान अपना वकील साथ रखने की अनुमति दे दी थी।
प्रवर्तन निदेशालय ने निचली अदालत के इसी फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर आज सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी है। अब सत्येंद्र जैन ईडी की पूछताछ के दौरान अपना वकील साथ नहीं रख सकते।
मालूम हो कि ईडी ने सत्येंद्र जैन को पीएमएलए एक्ट के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया है।