राहुल गाँधी कल सिद्धू मूसेवाला के परिवार से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को पंजाब के मानसा के मूसा गांव आएंगे। वे दिवंगत गायक और पार्टी नेता सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करेंगे। इससे पहले मूसेवाला के घर सांत्वना देने के लिए नेताओं का पहुंचना जारी है। सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट और हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर अपने परिवार सहित मूसेवाला के निवास स्थान पर पहुंचे और मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए शोकग्रस्त परिवार को ढांढस बंधाया। 

डॉ. तंवर ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला ने छोटी आयु में ही विश्वभर में नाम कमाया और लाखों-करोड़ों की फैन संख्या हासिल की। डॉ. तंवर ने कहा कि ऐसे ख्यात कलाकार का असमय चले जाना न केवल परिवार बल्कि करोड़ों समर्थकों के लिए भी गहरा आघात है जिसकी क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती। कला जगत के लिए भी मूसेवाला का अचानक दुनिया से चले जाना अपूर्णीय क्षति है। उनकी हत्या के मामले में कानून अपना काम कर रहा है। मूसेवाला की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।

आने वाले समय में और खराब होगी स्थिति- राहुल गांधी राहुल गांधी ने सोमवार को अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय गिर रही है लेकिन सरकार नीतिगत दिवालियापन से पीड़ित है। इस मामले में सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। आने वाले समय में आर्थिक स्थिति और खराब होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here