गुजरात एटीएस ने नांव को किया जब्त, 50 किलो हेरोइन बरामद की

भुज। गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ के निकट अरब सागर के खाड़ी क्षेत्र में हेरोइन के 50 किलो बरामद किए गए हैं। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 250 करोड़ रुपए है। इस संबंध में गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के डिप्टी एसपी भावेश पी रोजिया का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और कोस्ट गार्ड के संयुक्त अभियान में हेरोइन बरामद हुई।

नांव को किया गया जब्त

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी भावेश पी रोजिया ने बताया कि हमें 30 मई को सूचना मिली कि पाकिस्तान से एक नांव 50 किलो हेरोइन गुजरात ला रही है। गुजरात एटीएस की टीम ने गुजरात कोस्ट गार्ड के साथ कार्रवाई कर नांव को पकड़ा। तलाशी करने पर हमें कुछ नहीं मिला। हमने नांव को ज़ब्त कर सवार लोगों को पकड़ा।

उन्होंने बताया कि इन्होंने थैला पानी में फैंक दिया था। हमने कोस्ट गार्ड, मरीन पुलिस और अन्य को सतर्क कर एटीएस को बताने के लिए कहा। कल मरीन पुलिस और बीएसएफ को यह बैग मिला। इसमें करीब 50 किलो हेरोइन है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 250 करोड़ रुपए है। 

आपको बता दें कि कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तानी नांव अल नोमान को इसके चालक दल के सात सदस्यों के साथ पकड़ा था। कोस्ट गार्ड ने एटीएस के साथ मिलकर 30 मई की दरम्यानी रात इस नांव को पकड़ा था। ऐसी सूचना मिली थी कि नांव पर हेरोइन मौजूद है। हालांकि नांव की तलाशी लेने पर कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here