श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि शोपियां के अलौरा इलाके के बागों में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। जिसके तुरंत बाद ही पुलिस और सुरक्षा बल ने संयुक्त अभियान में आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई। जिसका सुरक्षाबलों ने मुहंतोड़ जवाब दिया।
सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी को ढेर हो गया है। जबकि एनकाउंटर अभी भी जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि शोपियां के बड़ी मार्ग/अलौरा इलाके के बागों में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं। ज़्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है। इसके बाद कश्मीर जोन पुलिस ने एक और ट्वीट किया जिसमें आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की।
कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर
इससे पहले कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए, जिनमें से एक का संबंध पाकिस्तान से बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया था कि कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों ने जवाबी कार्रवाई करने वाले सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।