मुजफ्फरनगर: दसवीं का छात्र नहाते समय गंगनहर में डूबा, शव की तलाश जारी

मुजफ्फरनगर जनपद में खतौली क्षेत्र के गांव भैसी निवासी दसवीं का छात्र सर्वेश उर्फ चीनू (15) मंगलवार को गंगनहर में नहाने के लिए गया। वह नहाते समय गहरे पानी में चला गया।

आसपास के लोगों ने छात्र को गहरे पानी में जाता देख शोर मचा दिया। वहीं गंगनहर में नहा रहे अन्य युवक उसे बचाने दौड़ पड़े, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सर्वेश के परिजनों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्वेश की तलाश कराई, लेकिन देर शाम तक छात्र का पता नहीं चल सका। लेकिन गोताखोर तलाश में जुटे हैं। उधर, सर्वेश के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here