गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से लखनऊ के व्यापारी को धमकी, हुई 10 लाख की मांग

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगेस्टर गोल्डी बरार के नाम से सर्राफ को धमकाया गया है। 10 लाख रुपये की मांग चौबीस घंटे में पूरी नहीं होने पर सर्राफ का हाल सिद्धू मूसेवाला सा करने की चेतावनी दी गई है। फोन आने के बाद से ही खौफजदा सर्राफ ने पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क किया है।

सरोजनीनगर गौरी बाजार में मां अन्नपूर्णा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। जिसके मालिक को मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे व्हाटसएप कॉल की गई थी। सर्राफ के फोन उठाने पर दूसरी तरफ से भारी आवाज में एक व्यक्ति बोल रहा था। जिसने अपनी पहचान गैंगेस्टर गोल्डी बरार के तौर पर दी थी। बदमाश की आवाज सुन कर सर्राफ काफी डर गया था। उसे घबराते देख कॉलर ने 24 घंटे के अंदर दस लाख रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहा था। उसने चेतावनी दी है कि अगर मनमाफिरर सेवा नहीं की तो अंजाम सिद्धू मेसवाला की तरह होगा। अन्जान नम्बर से आए फोन पर मिली धमकी के बाद पीड़ित ने मध्य कमिश्नरेट के अधिकारियों से सम्पर्क साधा है। फिलहाल पुलिस सर्विलांस की मदद से कॉल ट्रैक कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here