पंजाब के डेराबस्सी में प्रॉपर्टी डीलर से करोड़ों की लूट, युवक को गोली मारी

डेराबस्सी में चंडीगढ़-अंबाला मुख्य मार्ग पर स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर से चार बंदूकधारी लुटेरे एक करोड़ की नकदी लूटकर फरार हो गए। लुटेरों के पीछे भागे तीन फ्रूट वालों में से एक पर आरोपियों ने दो फायर किए। एक गोली फल विक्रेता मोहम्मद साबिर (37) निवासी गुलाबगढ़ रोड डेराबस्सी को लगी। लुटेरे दफ्तर के बाहर से 24 साल के गोविंदा का मोटरसाइकिल बंदूक दिखाकर छीन कर ले गए। लुटेरे दो अलग-अलग दिशाओं में भागे हैं। पैसों का बैग लेकर भागे लुटेरे और मोटरसाइकिल छीन कर गए लुटेरे अलग अलग दिशाओं में गए हैं। 

शिकायतकर्ता प्रॉपर्टी डीलर हरजीत नागपाल निवासी साधु नगर ने बताया कि उसने अपनी पुश्तैनी जमीन बेची है। जिसके बदले में उसके पास एक करोड़ रुपये आए थे। इन पैसों का कोई सौदा करने के लिए उसने अपने दफ्तर में कुछ लोगों को बुलाया था पर वह लोग ही लुटेरे निकले। वे चार लोग थे जो अलग-अलग वाहनों पर आए थे इनमें से चारों लोग बंदूक दिखाकर पैसे लेकर फरार हो गए।

डीएसपी डेराबस्सी गुरबख्शीश सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई। पुलिस लुटेरों का पीछा कर रही है। अलग-अलग दिशाओं में पुलिस टीमों को भेजा गया है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर की ओर से जान पहचान वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को जीरकपुर वीआईपी रोड पर रेलवे विहार सोसायटी के एक फ्लैट से काबू किया है। आरोपी की पहचान रणजोध सिंह गिल के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर के पास जो व्यक्ति आए थे वह इसी ने भेजे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here