देशब्रेकिंग अल कायदा की धमकी के बाद गुजरात के द्वारिका मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई By Dehat - June 11, 2022 आतंकी संगठन अलकायदा ने गुजरात के द्वारिका स्थित सुप्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर पर आतंकी हमले की धमकी दी है। अलकायदा की इस धमकी के बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। द्वारका जिला 3 से समुद्र से घिरा हुआ है, जो सुरक्षा की लिहाज से बहुत अहम माना जाता है। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें