मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहे पर रामपुर बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन के महानगर अध्यक्ष राव गुलबहार अली के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरनगर के ग्राम पंचायत शेरपुर निवासी भारतीय किसान यूनियन के महानगर अध्यक्ष राव गुलबहार अली ने रात गांव में लाइट ना आने के कारण रामपुर बिजली घर के जेई जितेंद्र कुमार को फोन किया और बिजली ना आने का कारण पूछा तो रामपुर बिजली घर के जेई ने भारतीय किसान यूनियन के महानगर अध्यक्ष राव गुलबहार को फोन पर बिजली ना आने का कारण बताते हुए कहा के अपने मोहल्ले वालों का बिजली का बकाया बिल जमा करा दीजिए, उसके बाद ही बिजली आएगी। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के महानगर अध्यक्ष राव गुलबहार अली ने जेई को कहा हमारा बिल तो जमा है जिस पर जेई जितेंद्र कुमार ने कहा अपनी अध्यक्ष गिरी छोड़ दीजिए और अपने मोहल्ले वालों का बिजली का बकाया बिल जमा करा दीजिए जिस पर अध्यक्ष नाराज हो गए और दिन निकलते ही अपने समर्थकों के साथ रामपुर बिजली घर पर धरने पर बैठ गए।