नेशनल हेराल्ड मामला: राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध, बघेल समेत कई कांग्रेस नेता हिरासत में

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के समक्ष राहुल गांधी की दूसरे दिन पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस का एक्शन दिखा. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य को मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के एक्शन के खिलाफ राजधानी में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया.

इतना ही नहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य को पुलिस हिरासत में लिया गया है और उन्हें तुगलक रोड थाने ले जाया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा विरोध जारी रहेगा. बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा और नारायण राणे के खिलाफ ईडी के मामलों का क्या हुआ? मुझे हिरासत में लिया गया है.

वहीं, विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि पुलिस ने कल की तरह व्यवस्था की है. हम पूरी तरह से तैयार हैं और हमने विरोध के आयोजकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित स्थान पर जंतर मंतर पर सभाएं करें. हमने कल 449 लोगों को हिरासत में लिया था जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया था.

राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार की खिंचाई की. दिल्ली पुलिस पर सरकार के दबाव की कोई कल्पना नहीं कर सकता. हम धारा 144 के साथ मैनेज कर सकते हैं, लेकिन आप हमें कांग्रेस मुख्यालय आने से नहीं रोक सकते. देश में स्थिति बहुत गंभीर है. रामनवमी और शुक्रवार की नमाज पर लोग सड़कों पर आ रहे हैं.

इस बीच राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में शामिल होने के लिए मंगलवार को दूसरी बार ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी कार्यालय पहुंचने से पहले उन्होंने बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कांग्रेस मुख्यालय का दौरा किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here