मध्यप्रदेश: 200 फुट गहरे बोरवेल में गिरा 3 वर्षीय मासूम, राहत अभियान जारी- सेना मौके पर

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में खेत में खोदे गए 200 फुट गहरे बोरवेल में तीन साल का एक बच्चा गिर गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है और सेना को बुलाया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, निवाड़ी जिले के बारहो बुजुर्ग गांव में हरिकिशन ने अपने खेत पर बोरवैल खुदवाया था। गड्ढा खुला पड़ा था, उसे लोहे के बर्तन से ढंका गया था। हरिकिशन का तीन साल का बेटा प्रह्लाद इस गडढे के पास खेल रहा था और उसने गड्ढे के ऊपर रखे बर्तन को हटाया, और उसमें गिर गया।

बताया गया है कि चार साल का यह बच्चा लगभग दो सौ फुट गहरे गडढे में फंसा हुआ है। निवाड़ी की पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने संवाददाताओं को बताया है कि राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया जा रहा है।

पृथ्वीपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विशेषज्ञों की मदद से बच्चे को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन बालक को बोरवेल से निकालने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी उसे नहीं निकाला जा सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here