जींद में घोघड़ियां से कातला रोड पर बिजली निगम में शिफ्ट अटेंडेंट के रूप में कार्यरत गांव जुलानी निवासी अमित ने देसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वारदात मंगलवार सुबह नौ बजे की है। आत्महत्या के पीछे एक महिला द्वारा झूठे केस में फंसाने की बार-बार धमकी बताई जा रही है।
मृतक को महिला और उसके पति से तीन लाख रुपये लेने थे लेकिन महिला पैसे देने के बजाय झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। उसके पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें शीला और उसके पति दलेर को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया गया है। उचाना थाना पुलिस ने शीला व दलेर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक अविवाहित था।
पुलिस को दी शिकायत में गांव जुलानी निवासी नवीन कुमार ने कहा कि उसका भाई अमित घोघड़ियां गांव स्थित बिजली घर में डीसी रेट पर शिफ्ट अटेंडेंट लगा हुआ था। वह फिलहाल राज नगर में रहता था। हर रोज की तरफ मंगलवार को भी वह सुबह आठ बजे घर से घोघड़ियां जाने के लिए निकला था। उसे साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि उसके भाई ने घोघड़ियां से कालता रोड पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। उसके भाई का खून से लथपथ शरीर कार में पड़ा था। यह कार भी उसके दोस्त की थी।
उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें मृतक अमित ने कुछ लोगों से पैसे लेने के बारे में लिखा। इसके अलावा पटियाला चौक पर एक कबाड़ी की दुकान चलाने वाले दंपती से तीन लाख रुपये लेने की बात कही है। इसके अनुसार, महिला अमित को पैसे देने के बजाय झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी। पहले भी एक बार महिला ने अमित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था लेकिन उस समय वह घर से कहीं बाहर था और बाहर की वीडियो के आधार पर वह केस रफा-दफा हो गया। अब फिर से महिला अमित को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी, इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला शीला व उसके पति दलेर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।