नुपुर की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने वाले सतपाल गिरफ्तार

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को धमकाने के मामले में भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गुरुग्राम स्थित तंवर के आवास से हुई है। तंवर ने बीते दिनों धमकाते हुए एलान किया था कि जो भी नुपुर की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर के खिलाफ कानपुर में भी मामला दर्ज हुआ था। मालूम हो कि सतपाल ने कहा था कि जो भी नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाएगा, उसे एक करोड़ का इनाम देंगे। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताते चलें कि नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। जिसके बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में नुपुर शर्मा के प्रति खासी नाराजगी है। 

नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ का इनाम

भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंवर ने भाजपा से निष्कासित नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की थी। भीम सेना ने कानपुर हिंसा के लिए नूपुर शर्मा को मास्टरमाइंड बताया है। भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने नुपुर शर्मा पर कई अमर्यादित टिप्पणी भी की हैं।

तंवर ने योगी सरकार पर भी सवाल उठाए और कहा कि कानपुर दंगे की असली मास्टरमाइंड नुपुर शर्मा है तो ऐसे में योगी सरकार ने उसे आरोपी क्यों नहीं बनाया। भीम सेना प्रमुख ने कहा कि नुपुर शर्मा जैसी नेता को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसे तुरंत जेल भेजना चाहिए या देश निकाला दे देना चाहिए। कहा कि नुपुर शर्मा की वजह से भारत पूरी दुनिया में बदनाम हो रहा है। ऐसे लोगों की जुबान ही काट लेनी चाहिए। तंवर ने कहा है कि जो व्यक्ति नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाएगा, वो उस व्यक्ति को पूरे एक करोड़ रुपये देकर सम्मानित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here