अग्निपथ योजना पर कल अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में अग्निपथ योजना पर चर्चा हो सकती है। बता दें नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को सेना में बहाली के लिए ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की थी। देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है। बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है। इस बहाली योजना के खिलाफ प्रदर्शन आज भी जारी है। देशभर में चल रहे हिंसक आंदोलन के बीच बिहार के 12 राज्यों में इंटरनेट पर लगाम कसी गई है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले भी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया है। उधर, एजेंसियों ने राज्यों को अलर्ट किया है।

उधर, यूपी में अग्निपथ के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों पर योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। गिरफ्तार युवकों पर हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं। 

सेना प्रमुख ने कहा, अगले दो दिन में जारी होगी भर्ती की अधिसूचना
अग्निपथ योजना को लेकर देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का बड़ा बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। अगले दो दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की जाएगी। उसके बाद हमारे सेना भर्ती संगठन पंजीकरण और रैली का एक विस्तृत कार्यक्रम घोषित करेंगे। सेना प्रमुख के अनुसार अगले 2 दिनों के भीतर http://joinindianarmy.nic.in पर अधिसूचना जारी की जाएगी। 

इस दौरान उन्होंने भर्ती चक्र के लिए उम्र को 21 से 23 वर्ष करने के लिए एकमुश्त छूट देने के सरकार के फैसले के बारे में बताया है। सेना प्रमुख ने कहा कि पहले ‘अग्निवीर’ का प्रशिक्षण दिसंबर 2022 में शुरू होगा, जिसकी सक्रिय ड्यूटी 2023 के मध्य में शुरू होगी। पांडे ने कहा है कि अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना और मजबूत होगी। उन्होंने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने के लिए योजना में शामिल होने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here