नेशनल कॉफ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए विपक्ष को झटका दे दिया है. उन्होंने शनिवार को एलान करते हुए कहा कि मैं भारत के राष्ट्रपति के लिए संभावित संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले रहा हूं.
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जम्मू और कश्मीर एक महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है और इन अनिश्चित समय में जम्मू कश्मीर की जनता की मदद के लिए मेरा यहां होना बहुत जरूरी है.