जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत की खबर, प्रशासन लीपापोती में जुटा

सोनीपत में  20 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है.  जहरीली शराब को मौत की वजह बताया गया है. बुधवार को 12 घंटे में सात लोगों की मौत हो गई. सोनीपत की शास्त्री कॉलोनी, मयूर विहार, इंडियन कॉलोनी और प्रगति कॉलोनी में तीन दिन में 20 लोगों की मौत हुई है.सोनीपत में हुई संदिग्ध मौतों के मामलों में लगातार एक के बाद एक बातें सामने आ रही है. दरअसल इस मामले मे जानकारी सामने आई है कि कालोनी में सप्लाई होने वाली नकली शराब का सेवन इन सभी मृतकों ने किया था  

शमशान स्थल पर एकाएक ज्यादा शव आने पर लोगों को आशंका हुई जिसके बाद जांच में सामने आया कि इन में से ज्यादातर लोगों ने शराब का सेवन किया था. ज्यादातर मृतक सिटी थानाक्षेत्र की इंडियन, मयूर विहार और शास्त्री कालोनियों के रहने वाले हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया और आनन फानन में सीआईए और क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की. जिसके बाद एक दुकान से 10-12 बोतल देशी शराब की बरामद की हैं. पुलिस ने 4 शवों का पोस्टमॉर्टम कराया, जांच में एक के पेट में जहरीला रसायन मिला है.

वहीं, अब इस पूरे मामले में सोनीपत के हेड क्वार्टर डीएसपी विरेंद्र राव का कहना है कि हमारे पास शराब पीने से 20 लोगों की मौत की सूचना आई है. हमारी सभी टीमें लगातार उस एरिया में दबिश दे रही हैं, ताकि अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके और जिन जिन लोगों की मौतें हुई है. सोनीपत सिटी थाना पुलिस उनकी पहचान कर रही है जो भी दोषी होगा इस पूरे मामले में उसको बख्शा नहीं जाएगा चाहे पुलिसवाला हो या फिर आम आदमी , वही हेड क्वार्टर डीएसपी ने इस बात का भी हवाला दिया कि सोनीपत पुलिस बड़ौदा उपचुनाव में बिजी थी इसलिए यह शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here