आरपीजी ग्रुप भी अग्निवीरों को रोजगार देने के अवसर का स्वागत करता है: हर्ष गोयनका

सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ लाई गई है, जिसे लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। पिछले पांच दिनों में बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले हैं। इस बीच महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने ऐलान किया कि वो अपनी कंपनी में अग्निवीरों को काम करने का मौका देंगे। अब आरपीजी एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष हर्ष गोयनका भी केंद्र की अग्निपथ योजना के व्यापक विरोध के बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा के साथ अग्निवीरों को रोजगार देने का वादा करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए।

आनंद महिंद्रा ने कहा कि वे इसको लेकर होने वाली हिंसा से दुखी हैं। आनंद महिंद्रा ने 20 जून को एक ट्वीट करते हुए लिखा कि अग्निपथ योजना को लेकर हो रही हिंसा को लेकर दुखी हूं। पिछले साल जब इस योजना पर विचार हो रहा था तो मैंने कहा था और इसे दोहरा रहा हूं कि अनुशासन और कौशल अग्निवीरों को उत्कृष्ट रूप से रोजगार योग्य बनाएगा। महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित और सक्षम युवाओं को भर्ती करने की राह देख रहा है।

आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि आरपीजी ग्रुप भी अग्निवीरों को रोजगार देने के अवसर का स्वागत करता है। मुझे उम्मीद है कि अन्य कॉरपोरेट भी इस प्रतिज्ञा को लेने के लिए हमारे साथ जुड़ेंगे और हमारे युवाओं को भविष्य का आश्वासन देंगे। बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना सहित कई राज्यों में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए, जबकि योजना के खिलाफ कई जगहों पर शांतिपूर्ण आंदोलन हुए। हिंसा का खामियाजा भारतीय रेलवे को भुगतना पड़ा है। विरोध के चलते सोमवार को 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here