योग दिवस: देश में 75,000 जगहों पर कार्यक्रम करेगी बीजेपी

नई दिल्ली : आजादी के 75 वर्ष होने के अवसर पर इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता देश भर में 75 हजार स्थानों पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 हजार लोगों के साथ मैसूर में इस कर्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा नोएडा स्टेडियम में कार्यकर्ताओं के साथ योग दिवस में शामिल होंगे.

यह जानकारी देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि भाजपा के सभी केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और केंद्रीय व क्षेत्रीय अधिकारियों को भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर उसमें शामिल होने की जिम्मेदारी दी गई है.

इस वर्ष के योग दिवस के लिए थीम- ‘मानवता के लिए योगट रखा गया है. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत एक मात्र सभ्यता है जो योग के माध्यम से शरीर के व्यायाम से ले कर शरीर की भिन्न भिन्न ऊर्जाओं और आंतरिक आत्मशक्ति के योग तक का मार्ग प्रशस्त करता है, इसलिए यह ध्येय वाक्य ‘मानवता के लिए योग’ इस वर्ष के योग दिवस के लिए रखा गया है.

पिछले आठ सालों से योग दिवस का आयोजन पूरे देश में सफलता पूर्वक होता रहा है. भाजपा ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वह योग दिवस पर बढ़ चढ़ कर कार्यक्रमों में हिस्सा लें. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि योग भारत की महान सांस्कृतिक धरोहर है जिस पर देश के हर व्यक्ति को गर्व होना चाहिए. योग को भारत और भारत की संस्कृति के नाम से जाना जाता है. यह देश के लिए गौरव की बात है. भाजपा की तरफ से सभी नेताओं और मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है कि वह योग कर्यक्रम आयोजित कर उसमें भाग लें और ज्यादा से ज़्यादा कार्यकर्ताओं और आम लोगों को कार्यक्रम में जुटाने का प्रयास भी करें.

गौरतलब है कि इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों से ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘कल यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इस बार यह आयोजन ‘मानवता के लिए योग’ थीम के तहत होगा. आइए, हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं एवं योग की लोकप्रियता को और बढ़ाएं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here