रोहिणी के बुद्ध विहार थाना क्षेत्र की एक इमारत में भीषण आग, इलाके में हड़कंप

दिल्ली के रोहिणी में बुद्ध विहार थाना क्षेत्र स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और धुएं के गुबार से आसपास का इलाका पट गया। आग इतनी भयावह है कि उसे बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। 

जानकारी के अनुसार रोहिणी के बुद्ध विहार थाना क्षेत्र की एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इमारत का भूतल का हिस्सा करीब पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया है। सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंच गईं हैं। दमकल विभाग के अनुसार मौके पर मौजूद आठ गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here