महाराष्ट्र संकट के बीच शिवसेना नेता के घर के बाहर लगा पोस्टर

महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार संकट में है। समय के साथ उद्धव ठाकरे संख्याबल के मामले में कमजोर होते जा रहे हैं। शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ शिवसेना के 37 विधायक थे। यहां 9 निर्दलीय विधायक हैं और बीजेपी के 2 विधायक हैं। यानी बागी खेमे में अब 48 विधायक हैं, जैसा कि एकनाथ शिंदे ने दावा किया है। इतना ही नहीं शिंदे ने दावा किया कि उनके खेमे में 8 और विधायक आ रहे हैं। इनमें शिवसेना के 3 विधायक और निर्दलीय के 5 विधायक शामिल हैं। शिवसेना के एक और विधायक भास्कर यादव का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। नतीजतन, यह संदिग्ध है कि वह बागी गुट में शामिल हुए है या नहीं।

इस बीच शिवसेना की आंतरिक ताकत एकनाथ शिंदे में स्थानांतरित होने के बाद से ही महाराष्ट्र के ठाणे में पोस्टर भी देखने को मिल रहे हैं। बाल ठाकरे के साथ उनके परिवार से कोई नहीं बल्कि ठाणे और रायगढ़ में एकनाथ की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए गए हैं। संजय राउत पर निर्देशित एक विवादास्पद पोस्टर भी कथित तौर पर शिवसेना की पार्षद दीपमाला बड़े द्वारा उनके घर के सामने लगाया गया है। बैनर में सबसे ऊपर संजय राउत की तस्वीर लगी है और उसके नीचे दीपमाला बढ़े की फोटो लगी है। बैनर पर लिखा है.. ‘तेरा घमंड तो चार दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खांदानी है…जय महाराष्ट्रा’। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here