मुज़फ्फरनगर। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आज विशेष अदालत एमपी/एमएलए कोर्ट में तत्कालीन जानसठ थाना प्रभारी बुलकीराम सिंह के बयान दर्ज हुए। सुनवाई के दौरान आरोपी पूर्व विधायक शाहनवाज़ राणा पेश नहीं हुए । उनकी ओर से हाजिरी माफी की अर्ज़ी स्वीकार की गई।
अभियोजन अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि गत 14 जनवरी 2012 को थाना जानसठ पुलिस द्वारा पूर्व विधायक शाहनवाज़ राणा की कार से तलाशी के दौरान 11,800/रुपये एक-एक रुपये के सिक्के बरामद हुए थे, जब वह अपनी कार से मुज़फ्फरनगर से बिजनौर जा रहे थे।
पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज़ राणा, कार ड्राइवर आलमगीर के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया था।
Home उत्तरप्रदेश मुज़फ्फरनगर मुज़फ्फरनगर: पूर्व विधायक शाहनवाज़ राणा के आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोतवाल...