यूपी: पूर्वांचल में आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत

मानसून उत्तर प्रदेश को झमाझम बरसात से भिगोने को तैयार है। पूर्वी हवाओं का सहारा पाकर सोनभद्र में ठिठका मानसून सक्रिय हो उठा है। मानसून की सक्रियता से मंगलवार को राज्य भर में खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बरसात हुई। यह बरसात बुधवार को और तेजी पकड़ेगी। अगले 24 घंटे में मानसून कई जिलों को अपनी गिरफ्त में ले लेगा। उधर मंगलवार को वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बरसात और बिजली गिरने से 12 व फतेहपुर में दो लोगों की मौत हो गई है। काशी विश्वनाथ परिसर में बिजली गिरने से यहां स्थित एक मंदिर का एक शिखर क्षतिग्रस्त हो गया है।

मौसम विभाग ने बताया है कि अब बरसात के दिन आ गए हैं। अगले तीन-चार दिन कहीं कम और कहीं ज्यादा बरसात होने की संभावना है। दिन के पारे में भी गिरावट होगी। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि सोनभद्र में मानसून कई दिनों से कमजोर होकर रुका था। सोमवार से पूर्वी हवाओं ने जोर पकड़ा। इससे मानसून को ताकत मिली। अब यह तेजी से आगे बढ़ेगा।

पूर्वांचल में मंगलवार को तेज बारिश के बीच कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी। बनारस में काशी विश्वनाथ धाम परिसर में बिजली गिरने से मंधतेश्वर महादेव मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। यह मंदिर गंगा द्वार के करीब है। बलिया के बैरिया, दोकटी एवं सिकन्दरपुर में बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। मिर्जापुर के लालगंज में वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। बनारस के मिर्जामुराद में भी मंगलवार देर शाम बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई।

उधर भदोही में वज्रपात की चपेट में आने से एक चरवाहे की जान चली गई। गोरखपुर-बस्ती मंडल में सुबह कहीं तेज कहीं हल्की बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो मिली पर जानमाल का नुकसान भी हुआ। महराजगंज में किशोरी समेत दो, सिद्धार्थनगर और बस्ती में एक-एक मिलाकर चार लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव में दो लोगो की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here