मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हिंदू संघर्ष समिति के सभी घटक दल के प्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।
हिंदू संघर्ष समिति के जिला संयोजक नरेंद्र पवार ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उदयपुर शहर में हिंदू युवक कन्हैया लाल तेली की दिनदहाड़े आतंकवादियों द्वारा गला रेत कर हत्या की गई जो राज्य की कानून व्यवस्था को खुली चुनौती है। हिंदू संघर्ष समिति ने राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में मांग की है, कि इस घटना की जांच सीबीआई या किसी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराई जाए। उन्होंने मांग की है कि इन हत्यारों के पीछे कौन सी ताकते है इसका भी पर्दाफाश होना चाहिए। हिंदू संघर्ष समिति ने अवगत कराया कि मृतक ने राजस्थान पुलिस प्रशासन से पहले ही सुरक्षा मांगी थी और बताया था कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा नहीं दी। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा यदि पुलिस प्रशासन कन्हैया लाल तेली को समय रहते सुरक्षा दे देता तो आज कन्हैया हमारे बीच होता।
Home उत्तरप्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर: हिंदू संघर्ष समिति द्वारा उदयपुर कन्हैया हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन