महाराष्ट्र संकट के बाद अब गोवा में कांग्रेस विधायकों में टूट की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पार्टी के कई विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, पार्टी किसी भी तरह की टूट से इनकार कर रही है.
फिलहाल होटल में कांग्रेस विधायकों की बैठक चल रही है. कांग्रेस विधायक एलेक्सो सिक्वेरा ने कहा कि “मुझे आलाकमान ने नहीं बुलाया था, सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात के लिए यहां बुलाया था. (विधायकों के बीजेपी छोड़ने को लेकर) अफवाहों का दौर खत्म हो गया है. मैं खुद की पुष्टि कर सकता हूं, किसी और के लिए ये नहीं कह सकता.”
सूत्रों ने रविवार को कहा कि गोवा कांग्रेस के सात विधायक विधानसभा सत्र से एक दिन पहले पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए. चर्चा है कि बैठक से नदारद सभी विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. बता दें कि आठवीं गोवा विधानसभा के 40 सदस्यों को चुनाव के लिए 14 फरवरी, 2022 को राज्य में विधान सभा चुनाव हुए थे. वहीं, परिणाम 10 मार्च 2022 को घोषित किए गए थे.